आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने बुधवार को मुख्य सुचना आयुक्त पद की शपथ ग्रहण किया। पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद की शपथ दिलाई।
इसके साथ ही दस राज्य सूचना आयुक्तों ने भी अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। जिनमें मोहम्मद नदीम, वीरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, राकेश कुमार, दिलीप अग्निहोत्री, राजेन्द्र कुमार सिंह, पदम द्विवेदी, शकुंतला गौतम, गिरजेश कुमार चौधरी और स्वतंत्र प्रकाश को सूचना आयुक्त पद की शपथ राज्यपाल ने दिलाई।
यह भी पढ़ें- विधान परिषद की खाली सीट पर 29 जनवरी को उपचुनाव, अधिसूचना जारी
बता दें कि शासन ने हाल में पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त व इनके साथ ही पत्रकार, अधिवक्ता व समाज के विभिन्न क्षेत्र के दस लोगों को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया था। शपथ ग्रहण के बाद सभी औपचारिक रूप से सूचना आयोग में कामकाज शुरू करेंगे।