आरयू वेब टीम। जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने करीबी पूर्व आइएएस मनीष कुमार वर्मा को गुरुवार को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। इस मौके पर मनीष वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को अंधकार से निकालकर प्रकाश में लाए हैं।
साथ ही कहा कि एक-एक क्षण बिहार और यहां के लोगों के विकास के बारे में सोचते हैं। जदयू में असली समाजवाद जिंदा है। बाकी में परिवारवाद हावी है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मनीष वर्मा के जेडीयू में शामिल होने और राष्ट्रीय महासचिव का पद मिलने को सियासी चर्चा तेज हो गई है। पूर्व आइएएस मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता ली थी। वर्मा नीतीश कुमार के निजी सलाहकार भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें- JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए संजय झा
बता दें कि मनीष कुमार वर्मा का जन्म 1974 में हुआ था और वह नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से आते हैं। मनीष वर्मा आइआइटी दिल्ली के पूर्व छात्र रहे हैं। कार्यकाल की बात करें तो मनीष कुमार वर्मा को आइएएस में शामिल होने के बाद ओडिशा कैडर में नियुक्त किया गया था। 12 साल की सेवा के बाद, उन्होंने अपने पिता की खराब सेहत के कारण अपने गृह राज्य में प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया। बिहार में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने पटना के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य किया।