राजस्‍थान की जनसभा में बोले अखिलेश, एक जैसी है भाजपा और कांग्रेस की नीतियां

राजस्थान अखिलेश
रैली में जनता का अभिवादन स्वीकार करते अखिलेश यादव।

लखनऊ/अलवर। 

सात दिसंबर को राजस्‍थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज भाजपा के साथ ही कांग्रेस पर भी हमला बोला है। राजस्थान के अलवर जिले में तिजारा विधानसभा प्रत्याशी चौधरी फजल हुसैनी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बुधवार को अखिलेश ने कहा कि भाजपा उन्हीं नीतियों पर चल रही है जो कांग्रेस ने चलाई थीं। भाजपा को जनता ने वोट दिया था कि मंहगाई कम करेंगे। भाजपा ने कांग्रेस से भी ज्यादा दुगनी से तीन गुनी मंहगाई बढ़ाई।

उन्‍होंने आगे कहा कि कांग्रेस और भाजपा की नीतियां एक जैसी हैं। देश में खुशहाली समाजवादी रास्ते से ही आ सकती है। जब जनता आंकलन करेगी तो पाएगी कि सपा का प्रत्याशी ही सबसे सफल है।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में बोले राहुल, देश को बढ़ाने के लिए लोगों के बहाए खून-पसीने का प्रधानमंत्री कर रहें अपमान

सपा अध्‍यक्ष ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा किसानों की आय दुगनी करने की बात करती है पर कैसे बढ़ाएगी इसका अता-पता नहीं है। राजस्थान में रोजगार नहीं हैं। जनता को, नौजवानों को धोखा मिल रहा है। प्रधानमंत्री शौचालय की बड़ी बातें करते हैं, पर जो शौचालय बने उनमें पानी नहीं है। कांग्रेस ने एक गड्ढे का तो भाजपा ने दो गड्ढ़े वाला शौचालय बनाया हैं।

यूपी की बात करते हुए पूर्व सीएम बोले कि देश को सबसे अधिक प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश ने दिये हैं। दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है। प्रधानमंत्री बनने के लिए वहां जाना होता है। राजस्थान से समाजवादियों का पुराना रिश्‍ता है। राजस्थान के धौलपुर में पढ़ाई के दौरान जो शिक्षा मिली वह आज भी राजनीति में काम आ रही है।

इस दौरान अखिलेश ने मंच से ही कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि राजस्थान में समाजवादियों को कांग्रेस ने साथ नहीं लिया। सोचों अगर हमने उत्तर प्रदेश में उन्हें छोड़ दिया तो क्या होगा?

यह भी पढ़ें- MP, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव तीथि की घोषणा, 11 दिसंबर को आएगा फैसला

सपा प्रत्‍याशी चौधरी फजल हुसैनी को वोट देने की अपील करते हुए सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को यहां से प्रत्याशी बनाया है, जिनके परिवार का स्वतंत्रता संग्राम से रिश्ता रहा है। जनता ने इनके परिवार को हमेशा सम्मानित करने का काम किया है। इसलिये इन्हें जिताकर एक बार फिर सम्मान दीजिए।