आरयू वेब टीम। भाषा विवाद में फंसे अभिनेता कमल हासन अब संसद में एंट्री करने जा रहे हैं। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने बुधवार को 19 जून को होने वाले आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। जिसके मुताबिक डीएमके के कोटे की एक सीट अभिनेता-राजनेता कमल हासन के नेतृत्व वाली मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) को उच्च सदन की एक सीट आवंटित की है।
डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बयान में कहा कि सीट बंटवारे की व्यवस्था एमएनएम के साथ “पहले से तय” तरीके से की गई है। डीएमके के प्रत्याशियों में मौजूदा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन, सलेम ईस्ट जिला सचिव और पूर्व विधायक एसआर शिवलिंगम और पार्टी प्रवक्ता और प्रसिद्ध लेखक रोक्किया मलिक, जिन्हें कवि सलमा के नाम से जाना जाता है, शामिल हैं। पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल विल्सन 2019 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। शिवलिंगम ने पहले 1989 और 1996 में डीएमके विधायक के रूप में कार्य किया था, जबकि लंबे समय से पार्टी की सदस्य रहीं सलमा ने 2006 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहीं।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, जो सत्तारूढ़ डीएमके के अध्यक्ष भी हैं, ने पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा कि हासन की पार्टी को एक सीट का आवंटन 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले एमएनएम के साथ चुनावी समझौते के अनुरूप है। दरअसल 24 जुलाई, 2025 को तमिलनाडु के छह आरएस सदस्य सेवानिवृत्त होंगे और इसमें पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइको शामिल हैं। राज्य विधानसभा में अपनी और अपने सहयोगियों की ताकत के आधार पर चह सीटों में से, डीएमके आसानी से चार सीटें जीत सकती है और मुख्य विपक्षी दल एआइएडीएमके भाजपा सहित सहयोगियों के समर्थन से दो सीटें जीत सकती है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में DMK को समर्थन देगी कमल हासन की MNM, पार्टी सुप्रीमो ने बताई वजह
बता दें कि एक्टर इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी टिप्पणी के लिए चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि “कन्नड़ तमिल से पैदा हुआ है।” चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म ठग लाइफ के प्रचार के दौरान की गई इस टिप्पणी की कर्नाटक के राजनीतिक नेताओं और नागरिकों ने कड़ी आलोचना की है।रिपोर्ट के अनुसार, हासन ने अपने भाषण की शुरुआत तमिल वाक्यांश “उइरे उरावे तमीज” से की, जिसका अर्थ है “मेरा जीवन और मेरा परिवार।” इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार की मौजूदगी को संबोधित करते हुए कहा, “यह मेरा परिवार है। इसलिए वह (शिवराजकुमार) यहां हैं। इसलिए मैंने अपने भाषण की शुरुआत जीवन, रिश्ते और तमिल से की। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से पैदा हुई है, इसलिए आप भी इसमें शामिल हैं।”