आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बहराइच। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को बहराइच पहुंचे। जहां उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। टिकैत श्रावस्ती में आयोजित एक महापंचायत में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती द्वारा लखनऊ में आयोजित एक हालिया रैली पर भी सवाल उठाए।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए टिकैत ने कहा कि मायावती विपक्ष में हैं और विपक्ष को आपस में लड़ाने का काम कर रही हैं। उन्हें सरकार से मुकाबला करना चाहिए, न कि विपक्षी दलों से। साथ ही आजम खान की रिहाई के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब उन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं मिला तो उन्हें बकरी और मुर्गी चोरी के आरोप में 23 महीने तक जेल में रखा गया। वहीं आगामी चुनाव को लेकर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बेईमानी से चुनाव हुआ तो सरकार भी बेईमानों और पूंजीपतियों की होगी।
यह भी पढ़ें- रैली में मायावती ने बोला कांग्रेस-सपा पर हमला, योगी सरकार का जताया आभार
इस दौरान राकेश टिकैत ने बिहार चुनाव पर टिप्पणी कर कहा कि अगर चुनाव में बेईमानी हुई तो यह बेईमानों और पूंजीपतियों की सरकार होगी और अगर ईमानदारी से चुनाव हुआ तो सत्ता पलट जाएगी। टिकैत ने तालिबान के विदेश मंत्री के बाघा बॉर्डर को खोलने के बयान का समर्थन किया। साथ ही कहा कि तालिबान नेता की बात सही है कि बाघा बॉर्डर खुलना चाहिए ताकि किसानों के लिए परिवहन आसान हो सके।