यूपी: रक्षाबंधन मना भाई के साथ लौट रही महिला समेत परिवार के पांच सदस्‍यों की दर्दनाक मौत, एक ही बाइक पर सवार थे छह लोग

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना। (फाइल फोट)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में आज लापरवाही ने एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की जान ले ली, जबकि छठे सदस्‍य की हालत गंभीर है। यह दिल दहला देने वाला हादसा आज यूपी के श्रवस्‍ती में उस समय हुआ जब एक बहन रक्षाबंधन मनाने के बाद बाइक से भाई के साथ ससुराल लौट रही थीं। खतरनाक ढ़ग से आधा दर्जन लोगों को ले जा रही मोटरसा‍इकिल एक ट्रैक्‍टर से भिड़ गई। हादसे में भाई-बहन के साथ ही तीन मासूम बच्चियों की भी मौत हो चुकी है, जबकि हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पत्‍नी का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। एक साथ पांच लोगों की मौत की खबर लगते ही परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बहराइच के रिसिया क्षेत्र के मंगलपुरवा गांव के विजय कुमार की बहन मंगलावती का रुपईडीहा क्षेत्र के मध्यनगरा गांव में सुसराल है। शनिवार को राखी बंधवाने के बाद आज विजय बहन को बाइक से छोड़ने उसके ससुराल जा रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल पर भांजी नीतू व ज्ञानवती के अलावा उनकी पत्‍नी सुनीता व एक वर्षीय बेटी मधु भी बैठीं थीं।

इसी बीच हरदत्तनगर गिरंट थाना क्षेत्र के शंकरपुर-नवाबगंज मार्ग पर बेगमपुर गांव के पास अनियंत्रित बाइक व मिक्सर मशीन जोड़कर जा रहे ट्रैक्टर में सामने से टक्कर हो गई। टक्‍कर के चलते सभी ट्रैक्‍टर की चपेट में आ गए। हादसे में विजय कुमार व बहन मंगलावती, भांजी ज्ञानवती और नीतू की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी सुनीता व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

यह भी पढ़ें- यूपी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेस बस ने मारी पिकअप को टक्‍कर, महिला व मासूमों समेत 15 यात्रियों की मौत, 19 घायल

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां-बेटी को इलाज के लिए पिकअप वाहन से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान बाइक पर सवार तीसरी बच्‍ची की भी मौत हो गई, जबकि मां का इलाज चल रहा है।

हादसे की सूचना पाकर डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया अस्पताल पहुंचे। घायल महिला का हालचाल जाना। चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी ली। इसके बाद डीएम व एसपी ने घटनास्थल बेगमपुर गांव पहुंचकर हादसे के कारणों की पड़ताल की।

एसपी ने मीडिया को बताया बहन रक्षाबंधन के मौके पर मायके आयी थीं और आज वापस लौट रही थीं, तभी हादसा हो गया। शवों को संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित मर्च्युरी हाउस में रखवाया गया है। घटना के कारणों की गहराई से पड़ताल कराई जाएगी।