आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देशभर में 19 अगस्त को भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन को और खास बनाने के लिये यूपी की जेलों में खास तैयारियां की गई है। कारागार मंत्री ने निर्देश दिया है कि रक्षाबंधन के मौके पर यूपी की जेलों में अवकाश नहीं होगा, बल्कि कैदियों को राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए पानी और मिठाई का इंतजाम करना होगा।
इस संबंध में प्रदेश के कारागार मंत्री ने निर्देश दे दिए हैं। कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि कल सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर जेल में अवकाश नहीं होगा। सभी कर्मचारी रोज की तरह काम करते रहेंगे। जेल कर्मियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह रक्षाबंधन के मौके पर आने वाली बहनों के लिए पानी और मिठाई की व्यवस्था करेंगे जिससे कि बहनें जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांध सकें।
यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर लखनऊ जेल में बंद भाइयों को बहनों ने बांधी राखी
वही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 की रात 12 बजे तक बहनें निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। रक्षाबंधन पर बहनों को भाइयों के घर जाने में दिक्कत नहीं होगी। रोडवेज बसों से मुफ्त में बहन भाई के घर आ-जा सकेंगी।