आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 16 साल तक इस प्रतिष्ठित लीग का हिस्सा रहे अश्विन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के माध्यम से अपने फैसले की जानकारी दी।
आइपीएल से रिटायरमेंट की जानकारी एक्स पर शेयर करते हुए अश्विन ने कहा आज एक खास दिन है और इसलिए एक खास शुरुआत भी। कहते हैं कि हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। मेरा आइपीएल क्रिकेटर के रूप में सफर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन अब मेरा सफर खेल को नई जगहों पर खोजने के रूप में शुरू हो रहा है।
अश्विन ने अपने पोस्ट में सभी फ्रेंचाइजियों, बीसीसीआइ और आइपीएल को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें इतने सालों तक अवसर और यादें दीं। साथ ही कहा कि वे आगे के सफर को लेकर उत्साहित हैं और उसका भरपूर आनंद लेना चाहते हैं।
मालूम हो कि अश्विन ने आइपीएल में 221 मैचों में 187 विकेट लिए और 833 रन भी बनाए। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया। 2010 और 2011 में सीएसके के साथ उन्होंने खिताब भी जीते। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अश्विन पहले ही दिसंबर 2024 में संन्यास ले चुके थे। अब आइपीएल से विदाई के बाद वे दुनिया भर की विभिन्न टी20 लीगों में खेलने की योजना बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद किया ऐलान