आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तमाम फैंस जिस खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो आ गई है। गुरुवार को फ्रेंचाइजी ने एक इवेंट के जरिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। आइपीएल 2025 में टीम की कमान रजत पाटीदार को सौंपी गई है। पहले ऐसी कयास लगाई जा रही थी कि स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने 31 वर्षीय पाटीदार पर भरोसा दिखाते हुए बड़ा फैसला लिया है।
आइपीएल के इतिहास में ये पहली बार है जब आरसीबी ने उस खिलाड़ी के कंधों पर कप्तानी की जिम्मा सौंपी है जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। डोमेस्टिक क्रिकेट में तहलका मचाने वाले रजत पाटीदार भारत के लिए अभी तक सिर्फ तीन टेस्ट और एक वनडे खेल पाए हैं। हैरान करने वाली बात तो ये है कि टी20 में उन्होंने अभी तक डेब्यू भी नहीं किया है।
मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार ने 2021 में आइपीएल डेब्यू किया था। उसके बाद से वो लगातार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का हिस्सा रहे हैं। पिछले साल आरसीबी को प्लेऑफ तक पहुंचाने में पाटीदार का अहम किरदार रहा था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में अभी तक आरसीबी के लिए 27 मैच खेले हैं और 158.85 की धांसू स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 799 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को खरीदा, बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके सबसे सफल खिलाड़ी विराट कोहली नए कप्तान रजत पाटीदार के बारे में बातचीत की। कोहली ने कहा, ”मैं और टीम के अन्य सदस्य इस सफर में आपके साथ होंगे। जिस तरह से आप इस फ्रेंचाइजी में विकसित हुए हैं और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बना ली है। आप आरसीबी के नए कप्तान के लिए बिल्कुल योग्य हैं।”