आरयू वेब टीम। यूपी के बहराइच के दरगाह इलाके में स्थित एक राइस मिल में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गयी। आग लगते ही मिल में अफरा तफरी मच गई। आग को बुझाने पहुंचे आठ श्रमिक जहरीले धुएं की चपेट में आ गए। इससे पांच श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान घटनास्थल का आलाधिकारियों ने जायजा लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बहराइच के दरगाह में राजगढ़िया राइस मिल है। मिल में तड़के अचानक आग लग गयी। ऊपरी हिस्से में लगी आग की जानकारी जब मिल में काम कर रहे मजदूरों को हुई तो इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को देने के साथ ही खुद बुझाने पहुंचे। वहीं धुएं की चपेट में आने से श्रमिकों का दम घुटने लगा। इसकी वजह से मिल में ही दम तोड़ दिया। जबकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तीन घायल श्रमिकों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा, जहां उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें- घर में लगी आग में जलकर मां व चार बच्चियों समेत परिवार के सात सदस्यों की दर्दनाक मौत, कुशीनगर में हुआ बड़ा हादसा, समय से नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड
इस संबंध में फायर ऑफिसर विशन गोंड ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आठ लोग आग लगने का कारण जानने के लिए ड्रायर के पास गए, जहां से धुआं निकल रहा था। हालांकि, वे धुएं के कारण बेहोश हो गए। सूचना मिलने के बाद हमने दो दमकल गाड़ियां भेजीं। हमने देखा कि ड्रायर से धुआं निकल रहा था। धुएं का कारण जानने के लिए आठ लोग ऊपर चढ़े। धुएं के कारण वे बेहोश हो गए। अग्निशमन दल ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। इनमें से पांच की मौत हो गई है और तीन का इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है।
वहीं सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला का इलाज मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में जारी है। दर्दनाक हादसे की सूचना पर डीएम मोनिका रानी, एसपी रामनयन सिंह, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा समेत आला अधिकारी इमरजेंसी पहुंचे है।