RJD का आरोप, बिहार चुनाव ‘मतदान के बीच स्लो वोटिंग व कई जगहों पर वोटर्स को गया रोका’

आरजेडी
नदी किनारे इकट्ठा मतदाताओं की भीड़।

आरयू वेब टीम। बिहार की 121 विधानसभा सीटों के लिए जारी मतदान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने ‘स्लो वोटिंग’ कराने के आरोप लगाए हैं। राजद का कहना है कि जानबूझकर ‘स्लो वोटिंग’ कराई जा रही है। राजद ने साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी के भी आरोप लगाए हैं।

राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्टकर कहा कि, “प्रथम चरण की वोटिंग के मध्य में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है। जानबूझकर स्लो वोटिंग कराई जा रही है।” जबकि “मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 106, 107 और 108 पर पुलिसकर्मी विभिन्न घरों में घुसकर बिना किसी उचित कारण के मतदाताओं को बेरहमी से पीट रहे हैं और धमका रहे हैं।”

वहीं साहेबगंज विधानसभा का जिक्र करते हुए राजद ने ‘पोस्टकर कहा कि “साहेबगंज-98 विधानसभा के बूथ संख्या 147, वोटर जब पहुंच रहे हैं तो कहा जा रहा है कि तुम्हारा वोट गिर गया है।” राजद ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा, “संविधान का ऐसा भद्दा मजाक नहीं बनाया जाए।” पार्टी ने चुनाव आयोग से इन मामलों पर तुरंत संज्ञान लेने की भी मांग की।

यह भी पढ़ें- NDA ने जारी किया घोषणा पत्र, बिहार के एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने समेत किये कई वादे

इसके अलावा, राजद की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने दावा किया कि दानापुर में नसीरगंज घाट पर मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा है। उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि, “मतदाताओं का आरोप है कि पुलिस नाव को बूथ पर नहीं जाने दे रही है। चुनाव आयोग क्या इस मामले का संज्ञान लेकर अपनी निष्पक्षता दिखाएगी?”

हालांकि, राजद के आरोपों पर चुनाव आयोग ने भी जवाब दिया। आयोग ने ‘स्लो मतदान’ को लेकर कहा, “यह आरोप पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। बिहार में सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है।”

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की घोषणा, सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में सीधे भेजेंगे 30 हजार