यात्रा कर बोले अखिलेश, गड्ढों में उछलने का अनुभव बहुत दर्दनाक, सड़क दुर्दशा के लिए किसे ठहराएं जिम्मेदार

सड़क दुर्दशा
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक बार फिर भाजपा और योगी सरकार पर निशाना साधना है। इस बार सपा मुखिया ने लखनऊ-कानपुर के सड़क मार्ग की खराब स्थिति को लेकर तंज कसते हुए सवाल उठाया और कहा कि यहां से गुजरते समय गड्ढों में उछलने का अनुभव बहुत ही दर्दनाक था। उन्होंने पूछा कि इस सड़क की दुर्दशा के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए।

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा शासन में आज ‘लखनऊ-कानपुर’ के सड़क मार्ग पर चलने का नहीं, बल्कि गड्ढों में उछलने का कटु अनुभव हुआ। हर जगह उखड़ी-टूटी सड़कें हैं और चारों ओर धूल-मिट्टी का गुबार है। वायु और ध्वनि प्रदूषण हर दिशा में फैला है, जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।”

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, “समाज में नफरत फैलाना व लोकतंत्र की हत्‍या करना भाजपा का काम”

इस दौरान सड़क की हालत पर तंज करते हुए कहा कि जगह-जगह सड़क पर घूमते हुए चौपाये आपकी गाड़ियों का स्वागत करने के लिए खड़े रहते हैं, जिससे यात्रा और भी मुश्किल हो जाती है। इन समस्याओं के कारण यात्रा की गति और सुरक्षा दोनों ही प्रभावित हो रही हैं। अब सवाल यह उठता है कि इस सड़क की हालत के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए, क्योंकि इस सड़क का निर्माण केंद्र और राज्य दोनों ने मिलकर किया है, या कहें कि भ्रष्टाचार में मिलीभगत है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, सपा को हराने के लिए उपचुनाव में भाजपाईयों से ज्यादा प्रशासन ने की मेहनत

Warning: A non-numeric value encountered in /home4/rajdhnty/public_html/wp-content/themes/Newspaper/includes/wp_booster/td_block.php on line 353