अपने मासूमों को समय रहते ऐसे बचा लीजिए हैवानों से

बच्चों के साथ यौन हिंसा कैसे रोके

आरयू वेब टीम। 

बच्‍चों के साथ लगातार बढ़ रही यौन हिंसा की घटनाओं ने कही आप को भी तो नहीं डरा रखा हैं। अगर डर रहे हैं तो उससे बेहतर हैं कि बच्‍चों को थोड़ी सी यौन शिक्षा की जानकारी देकर उन्‍हें अवेयर कर दीजिए। जिससे कि समाज में इंसानी रूपी भेड़ियों का शिकार होने से वह बच जाए। आज के माहौल के हिसाब से आइयें जानते हैं कुछ खास बातें।

सबसे पहले बच्‍चों के साथ समय बिताकर फ्रेंडली माहौल बनाएं, ताकि कभी भी वह आप से कुछ कहने में झिझके नहीं।

उन्‍हें अनजान लोगों से बिल्‍कुल भी मेलजोल बनाने के लिए मना कर दें। ताकि आपकी गैरमौजूदगी में बच्‍चा लालच में फंसकर कोई सामान न ले और न ही उनके साथ कही जाए।

बच्‍चों को अंजान लोगों के बारे में बताने के बाद आप संतुष्टि के लिए किसी अन्‍य को उनके पास भेजकर बच्‍चे के मन की स्थिति समझ सकती है।

sexual harresment child

बच्‍चों को थोड़ी ही सही, लेकिन यौन शिक्षा जरूर दें। जिससे कि यौन शोषण का मतलब उनकी समझ में भी आने लगे।

बच्‍चों को बॉडी के प्राइवेट अंगों के बारे में जानकारी दे। ताकि कोई उनके उस पार्ट को टच भी करे तो वह सचेत होकर आपको सूचित कर दे।

यौन शोषण के मामले में बच्‍चे को यकीन दिलाएंं की इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। तभी वह खुलकर आपसे सारी बात कह सकेगा। कई बार हैवानों का शिकार बच्‍चे मन ही मन खुद को ही दोषी मानने लगते है।