आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नेता नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल बरेली जाएगा। सपा का ये प्रतिनिधिमंडल 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बरेली में हुए लाठीचार्ज में घायल लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद पीड़ितों से बरेली हिंसा के संबंध में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे और प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट सौंपेंगे।
समाजवादी पार्टी द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम में कहा गया है कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल कल को बरेली जायेगा। साथ ही बताया कि बरेली में दिनांक 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन निर्दोष लोगों पर रास्ते में पुलिस और पीएसी द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- आइ लव मोहम्मद विवाद पर अखिलेश ने कहा, भाजपा और पुलिस मिलकर कर रही लोगों को परेशान
इस लाठीचार्ज में बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। 81 लोगों को जेल भेज दिया गया है। चार बारातघर सील कर दिये गये हैं। कई मकानों और दुकानों को बुलडोजर द्वारा ढहा दिया गया है। पुलिस द्वारा तीन लोगों का हाफ एनकाउंटर कर दिया गया है। प्रतिनिधिमण्डल पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए बरेली डीआइजी और कमिश्नर से मिलकर बात करेगा और इसकी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
सपा प्रतिनिधिमण्डल के सदस्य
माता प्रसाद पाण्डेय (नेता प्रतिपक्ष विधानसभा यूपी)
हरेन्द्र मलिक
इकरा हसन
जियाउर्रहमान बर्क
मोहिबुल्लाह
नीरज मौर्य
वीरपाल सिंह यादव
प्रवीण सिंह ऐरन
शिवचरन कश्यप
शमीम खां सुल्तानी
अताउर्रहमान
शहजिल इस्लाम अंसारी
भगवत शरण गंगवार
शुभलेश यादव।