संजय राउत का दावा, ‘भाजपा के बड़े नेता हमारे संपर्क में थे कि हम वक्फ संशोधन बिल का करें समर्थन, अवैध कामों को वैध करने के लिए पास हुआ विधेयक

संजय राउत
संजय राउत। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। शिवसेना नेता ने कहा भाजपा के बड़े नेता हमारे संपर्क में थे कि हम बिल का समर्थन करें। साथ ही कहा कि हमारे कुछ लोग बाहर थे नहीं तो उनका भी वोट विरोध में डाले जाते। इस दौरान संजय राउत ने कहा कि इस बिल का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है। ये अपने अवैध काम को वैध बनाने के लिए बिल लाए हैं।

वहीं संजय राउत ने शिवसेना एकनाथ शिंद गुट पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शिंदे गुट के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के चेले हैं और ये लोग डरते हैं। जबकि पीएम मोदी के थाईलैंड दौरे पर तंज कसते हुए संजय राउत ने कहा कि बैंकॉक में उनके मन का मसाज चल रहा है। वहां जाकर लोगों के मन और दिमाग का मसाज होता है। आगे कहा कि अमेरिका का ट्रेड वार बहुत बड़ा खतरा है। चीन ने वापस जवाब दिया, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री थाईलैंड में घुम रहे हैं।

इसस पहले वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा था कि दो दिन से संसद के दोनों सदनों में गरीब मुसलमान की काफी चिंता हो रही है। अचानक इतनी चिंता होने लगी है कि मुझे डर लगने लगा है, मुसलमान भी डरे हैं और हिंदू भी डरे हैं कि गरीब मुसलमान की इतनी चिंता क्यों हो रही है। मुसलमानों की इतनी चिंता तो बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना भी नहीं करते थे। संजय राउत ने कहा कि हमें पहले लगता था कि हम सब मिलकर एक हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं। उन्होंने सत्ता पक्ष से कहा, लेकिन यह सब, आपका भाषण देखकर मुझे लगता है कि आप एक हिंदू पाकिस्तान बनाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- वक्फ बिल के विरोध में कांग्रेस सांसद ने कहा, मैं रामजी का वंशज, मंदिर ट्रस्ट में करें शामिल

राउत ने कहा था कि यह बिल जो आप लेकर आए हैं, वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है। राउत ने कहा था कि कल ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी ड्यूटी का आक्रमण किया। ध्यान भटकाने के लिए उसी दिन आप यह बिल लेकर आए। चर्चा तो यह होनी चाहिए थी कि ट्रंप ने जो टैक्स लगाया, उससे हमारे देश पर क्या प्रभाव पड़ेगा। हमारी अर्थव्यवस्था गिरेगी, हमारा रुपया गिरकर मर जाएगा। जनता इन सब बातों को सोच रही थी, लेकिन आपने उनका ध्यान भटका दिया और हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर ले आए।

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री के बयान पर संजय राउत का पलटवार, ‘अपने 56 इंच के सीने से पूछिए आस-पास कितने भ्रष्ट