आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि गौतम अडानी का व्यापार बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे हैं। आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जोरदार प्रदर्शन करेगी। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा।
आप राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म को भारत की धरती से, उत्तर प्रदेश की धरती से बर्दाश्त न किए जाने का स्पष्ट संदेश दिया जाएगा और केंद्र सरकार को मजबूर किया जाएगा कि वह इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़े। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी के पीछे अडानी समूह का बांग्लादेश से जुड़ा बिजली कारोबार है।
साथ ही कहा कि झारखंड से बिजली उत्पादन कर अडानी बांग्लादेश को सप्लाई करता है और वहां हजारों करोड़ रुपये का व्यापार चल रहा है। प्रधानमंत्री अगर इस मुद्दे पर बोलेंगे तो उनके करीबी उद्योगपति का कारोबार प्रभावित होगा, इसलिए सरकार मौन साधे हुए है। संजय सिंह ने कहा कि ये चुप्पी अब देश नहीं सहेगा।
यह भी पढ़ें- BCCI का KKR को निर्देश, बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर को टीम से हटाएं
मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और दूसरी तरफ भारत सरकार उसी देश को बिजली, डीजल और अन्य संसाधन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने इसे सरकार का दोहरा चरित्र बताते हुए कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई व्यापार नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री को देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाना होगा।
वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार से जुड़े व्यापारी बांग्लादेश के साथ करीब एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार कर रहे हैं। यही वजह है कि सरकार की अंतरात्मा मर चुकी है और प्रधानमंत्री इस गंभीर मुद्दे पर मौन हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा का असली चेहरा अब देश के सामने आना चाहिए।




















