अरविंंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन

आप सांसद प्रदर्शन
प्रदर्शन करते आप के सांसद।

आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी के  सदस्यों ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से पहले संसद परिसर में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया। साथ ही आप सांसदों ने “ईडी और सीबीआइ का दुरुपयोग बंद करो” और “तानाशाही नहीं चलेगी” जैसे नारे लिखी तख्तियां हाथों में ले रखीं थी।

आप सांसदों ने संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा की। दरअसल इसे तीसरी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के गठन के बाद पहला राष्ट्रपति अभिभाषण माना जा रहा है।

इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि आप सब जानते हैं कि हमारे साथ क्या हो रहा है, कैसे निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेल में रखा गया है। हम निश्चित रूप से राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे, क्योंकि यह राष्ट्रपति का अपना बयान नहीं है, बल्कि वह सरकार के लिखे भाषण पढ़ती हैं। साथ ही कहा कि, “राष्ट्रपति और संविधान सर्वोच्च हैं और जब न्याय के नाम पर तानाशाही की जाती है, तो आवाज उठाना महत्वपूर्ण है।”

यह भी पढ़ें- सुनवाई के दौरान कोर्ट में बिगड़ी केजरीवाल की तबीयत, शुगर लेवल गिरा

मालूम हो कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को केजरीवाल को आबकारी नीति मामले से संबंधित तीन दिनों की सीबीआइ रिमांड का आदेश दिया। अवकाशकालीन न्यायाधीश अमिताभ रावत ने दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार करने के बाद केजरीवाल की 29 जून, 2024 तक सीबीआइ रिमांड की अनुमति दी। रिमांड के दौरान केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को रोजाना 30 मिनट उनसे मिलने की अनुमति होगी और उनके वकील की भी रोजाना 30 मिनट की मुलाकात होगी। इसके अलावा, केजरीवाल रिमांड अवधि के दौरान अपनी निर्धारित दवाएं साथ रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल को झटका, दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक