आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लम्बे समय से सीतापुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की सेहत को लेकर उनके परिवार ने गहरी चिंता जताई है। गुरुवार को उनकी पत्नी तंजीम फातिमा, बेटे अदीब आजम और शावेज खान ने जेल में उनसे मुलाकात की। सपा नेता के परिवार ने करीब दो घंटे मुलाकात की।
आजम खान से मुलाकात के बाद परिवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आजम खान की तबीयत जेल में ठीक नहीं है। पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा कि उन्हें अब किसी पर भरोसा नहीं रहा, उनका विश्वास केवल अल्लाह पर है। आजम खान से जेल में मुलाकात करने पहुंचे परिवार का कहना है कि उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए जेल में उनकी स्थिति चिंताजनक है।
इससे पहले सपा नेता के बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी आजम खान से मुलाकात के बाद बताया था कि उनके पिता को उम्र के कारण कई बीमारियां हैं। वहीं तंजीम फातिमा और बेटे अदीब ने आजाम खान से जेल में मुलाकात थी। इस दौरान तंजीम फातिमा ने जेल प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि जेल में आजम खान को पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इस बार भी उन्होंने यही चिंता दोहराई है अदीब आजम ने कहा कि जेल में रहना आसान नहीं है और उनके पिता की सेहत बिगड़ रही है।
यह भी पढ़ें- जेल में आजम खान से पत्नी तंजीम फातमा व बेटे अदीब ने की मुलाकात
मालूम हो कि फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में सपा नेता आजम खान को सात साल की सजा सुनाई गई थी, पिछले 18 महीनों से वह सीतापुर जेल में बंद हैं। अक्टूबर 2023 में आजम खान को रामपुर से सीतापुर जेल ट्रांसफर किया गया था।