आरयू वेब टीम। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व धाकड़ बल्लेबाज सौरव गांगुली को लेकर पंश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक अपील की है। ममता ने कहा कि मैं पीएम से अनुरोध करती हूं कि ये सुनिश्चित करें कि सौरव गांगुली को आइसीसी का चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए। वह एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें वंचित किया जा रहा है।
सीएम ने कहा है कि भारत सरकार से अनुरोध है कि राजनीतिक रूप से निर्णय न लें बल्कि क्रिकेट, खेल के लिए फैसला लें। वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में बदल दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में भेजने की अपील की।
साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि सौरव गांगुली को गलत तरीके से अलग किया गया है। सीएम ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं, सौरव एक बहुत लोकप्रिय व्यक्तित्व हैं। वह भारतीय टीम के कप्तान थे। उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है। वह न केवल बंगाल का गौरव हैं, बल्कि भारत का गौरव हैं। उन्हें इस तरीके से बाहर किया जाना गलत है। सौरव गांगुली एक कुशल प्रशासक, लेकिन मुझे नहीं पता कि किस कारण से अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) में बना हुआ है, लेकिन सौरव गांगुली को हटा दिया गया है। ममता बनर्जी ने पूछा कि आखिर इरादा क्या है?
उल्लेखनीय है कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) के प्रमुख हैं। वह फिर से अपनी राज्य इकाई बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद पर वापसी करने वाले हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने शनिवार को कहा कि वह कैब चुनाव लड़ेंगे।
दरअसल, गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा, क्योंकि बोर्ड में अभी तक कोई भी तीन साल से अधिक समय तक इस पद पर काबिज नहीं रहा है। वह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले 2015 से 2019 के बीच चार साल तक कैब अध्यक्ष रहे थे।
गौरतलब है कि सौरव गांगुली 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे। 18 अक्टूबर को उनकी पद से छुट्टी हो रही है। सौरव गांगुली ने कहा है कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगें।