आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने पर विपक्ष ने योगी सरकार को घेर रखा है। इस बीच अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेशभर में 27764 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करके अन्य विद्यालय से मर्जर करने के विरोध में प्रदर्शन किया। जिसमें भाजपा सरकार शर्म करो, शिक्षा पर हमला बंद करो, शराब की दुकान गली-गली, स्कूल गांव से दूर चली जैसे नारे लगाए।
इस दौरान पल्लवी पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों को बंद करके मर्जर की प्रक्रिया शिक्षा की बुनियादी ढांचे पर कुठाराघात है। गांव गरीब की पहली पीढ़ी जो किसी तरीके से शिक्षा से जुड़ रही थी, उसके शिक्षा के अधिकार को छिनने की गहरी साजिश है। शिक्षा के अधिकार के अनुसार एक किलोमीटर की परिधि में प्राथमिक विद्यालय एवं तीन किलोमीटर की परिधि में उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा मौलिक अधिकार है, जिसका हनन पूर्णतया गलत एवं अवैधानिक है।
आगे कहा कि सर्व शिक्षा अभियान अपने संपूर्ण लक्ष्यों को पूरा करे, इससे पहले ही पूरी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने की शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के दूर होने से सबसे पहले गांवों में बच्चियों की शिक्षा बंद होगी। ऐसे में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार का शिक्षा एवं समाज के प्रति नजरिया अब खुल के सामने आ गया है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अपना दल कमेरावादी इसका पुरजोर विरोध करेगा, प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
दरअसल पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार 12 बजे लालबाग स्थित केंद्रीय कार्यालय पर अपना दल कमेरावादी की नेता व विधायक डॉ पल्लवी पटेल के नेतृत्व में जुटे सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जुलूस के शक्ल में विधानसभा की ओर आगे बढ़े। दारुलसफा के पास भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने बैरिकेटिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका।
यह भी पढ़ें- स्कूल मर्जर के विरोध में विधानसभा का धेराव करने जा रहे कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प, गाड़ी में भरकर ईको गार्डन भेजा
इस दौरान पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया, जहां राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया गया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार शर्म करो, शिक्षा पर हमला बंद करो, शराब की दुकान गली-गली, स्कूल गांव से दूर चली, मर्जर नहीं सुधर चाहिए, हर गांव को फिर से स्कूल चाहिए। आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल एवं संचालन प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव ने किया। जिसमें आनंद हीराराम पटेल, अशोक पटेल, दिलीप सिंह एडवोकेट, राजेश पटेल, स्वामी नाथ पटेल, मो. हाफिज मोबिन, राजेश प्रधान, राय अखिलेश सिंह, रामशिला एडवोकेट, दीनानाथ सरोज समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।