मोहनलालगंज में तेज रफ्तार DCM ने मारी स्‍कूली वैन को टक्‍कर, दो मासूमों समेत ड्राइवर घायल

स्कूल वैन
हादसे के बाद स्‍कूल वैन के उड़े परखच्‍चे।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके में आज बच्‍चों को ले जा रही स्‍कूली वैन को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्‍कर मार दी। जिससे चीख-पुकार मच गई। हादसे को देख रहागीरों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो गई जिससे यातायात बाधित हुआ। जिससे पुलिस ने बाद में बहाल कराया।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह आठ बजे मोहनलालगंज के मुरली नगर मे स्थित न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज की स्कूली वैन को डाक पार्सल ले जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से वैन के चालक और दो बच्चे घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। साथ ही परिजनों को भी हादसे की खबर दी।

यह भी पढ़ें-ट्रक ने मारी स्कूल वैन को जबरदस्‍त टक्कर, दो दर्जन बच्‍चे घायल

टक्कर से वैन में बैठे केजी के दो बच्चे ॠषभ यादव (छह), सास्वत सिंह (छह) व वैन का चालक गुड्डू यादव (30) घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से चोटिल बच्चे सास्वत को घर भेज दिया गया जबकि गंभीर घायल ऋषभ व वैन के चालक इलाज का चल रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक गुड्डा केबिन में फंस गया।

फिलहाल घायलों की हालत स्थिर है। पुलिस डीसीएम वाहन और अन्य जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि स्कूल वैन के मानक पूरे थे या नहीं। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने लगभग दो घंटे बाद घटना का संज्ञान लिया।

यह भी पढ़ें- महानगर में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने मारी स्कूली वैन को टक्कर, छात्राएं घायल