JK: राजौरी में सेना की गाड़ी पर हमला, आतंकियों ने की फायरिंग

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने फायरिंग की है। हमले के वक्त सेना का वाहन गश्ती कर रहा था। जिसके बाद सेना ने मोर्चा संभाल लिया और सेना ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार हमला सुंदरबनी इलाके में हुआ है। जिस समय सेना का वाहन गश्त कर रहा था तभी आतंकियों ने सेना के वाहन पर एक-दो राउंड फायरिंग की। हांलाकि की हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं सेना ने अब तक फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। पुलिस को फिलहाल वहां नहीं जाने दिया जा रहा है। सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। दरअसल सुंदरबनी इलाका पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है।

आतंकी हमले की तरह प्रतीत हो रही थी। आतंकी इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। हालांकि, अब यह पता चला है कि यह घटना फायरिंग का एक हादसा था, न कि किसी आतंकी हमले का परिणाम। इस पर अभी तक सेना के किसी अधिकारी का बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना के वाहन में लगी आग, पांच जवान शहीद

इससे पहले सात फरवरी को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सात घुसपैठियों को मार गिराया था। घटना चार फरवरी की रात पुंछ जिले में कृष्णा घाटी के पास हुई। जब एलओसी के पास घुसपैठ की गई थी।सूत्रों की मानें तो आतंकियों ने भारतीय सेना की फाॅरवर्ड पोस्ट पर हमले की योजना बनाई थी, लेकिन आर्मी को इनकी भनक पहले ही लग गई थी इसलिए सेना ने हमला कर इस साजिश को नाकाम कर दिया। घुसपैठ के दौरान पाकिस्तान की बाॅर्डर एक्शन टीम के मेंबर्स की मौत हुई थी। यह टीम क्राॅस बाॅर्डर ऑपरेशन में माहिर होती है।

यह भी पढ़ें- JK: मेंढर सेक्टर में दुर्घटनावश ग्रेनेड ब्लास्ट, LOC पर तैनात सेना के कैप्टन व JCO शहीद, कई घायल