छुट्टी के दिन संदिग्‍ध परिस्थितियों में लगी शिक्षा निदेशालय में आग, स्कूलों की महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख

शिक्षा निदेशालय
शिक्षा निदेशालय में लगी आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस।

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के एडेड माध्यमिक अनुभाग में रविवार को छुट्टी के दिन संदिग्‍ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आग से उसमें रखी महत्वपूर्ण फाइलें जल गईं। इन फाइलों में प्रदेश के नौ मंडलों के एडेड माध्यमिक विद्यालयों के हजारों शिक्षकों और विद्यालय से संबंधित रिकॉर्ड रखे थे।

बताया जा रहा है कि रात में गार्ड कमलेश यादव ड्यूटी पर थे और सुबह करीब साढ़े छह बजे बिजली बंद करके चले गए। जिसके बाद करीब साढ़े सात बजे के आस-पास आग लगने की जानकारी उस समय हुई जब स्थानीय लोगों ने शिक्षा निदेशालय की बिल्डिंग से धुंआ निकलता देखा। देखते ही देखते आग बढ़ने लगी तो लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी, जबकि गार्ड ने भी अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें- आर्थिक तंगी से परेशान अनुदेशकों ने शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर कहा, नौ हजार में दम नहीं, नियमितीकरण से कम नहीं

वहीं फायर ब्रिगेड की टीम घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। हालांकि आग बुझने तक सारी फाइलें जलकर राख हो चुकीं थी। मामले में थाने में तहरीर दी जा रही है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। अनुभाग में महत्वपूर्ण फाइलें रखी होने से यह भी हो सकता है कि आग लगाई गई हो, लेकिन कोई अधिकारी इस बारे में अभी बोल नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी डेस्को ऑफिस में लगी आग, सरकारी रिकार्ड व फाइलें जलकर खाक