UP: श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस पलटी, युवक की मौत, 44 घायल, ओवर स्‍पीड बनी हादसे की वजह

श्रद्धालुओं से भरी बस
श्रद्धालुओं का अस्पताल में होता इलाज।

आरयू वेब टीम। सोनभद्र के मारकुंडी घाटी में छत्तीसगढ़ से गया जा रही श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस ट्रक को बचाने के चक्कर में पलट गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 44 घायल हैं। बस पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा छत्तीसगढ़ से 60 यात्रियों को लेकर UP 62 CT 4278 बस गया के लिए रवाना हुई थी। सोनभद्र के डाला स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के पास रात्रि विश्राम करने के बाद बस तीन बजे दोपहर में रवाना हुई, जैसे ही वह चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी पहाड़ी पर पहुंची ही थी कि ट्रक से बचने के चक्कर में ओवर स्पीड के कारण बस पलट गई। बस पलटने से श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गया। राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। घायल तीर्थयात्रियों में एक श्रद्धालु टितरा साव (40) पुत्र डोली राम निवासी कोलेगावं, कुंडा जिला कबीर धाम, छत्तीसगढ़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को मोर्चरी हाउस में रखा गया है।

यह भी पढ़ें- विंध्याचल से लौट रही कार डिवाइडर से टकराई, पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि दुर्घटना की शिकार हुई बस जौनपुर के त्रिपाठी ट्रेवल की है। जो छत्तीसगढ़ के कवर्धा और आस-पास से यात्रियों को लेकर गया बिहार जा रही थी। रात में तीर्थयात्रियों ने वैष्णो मंदिर डाला रुके थे। वहां से दोपहर 3:00 बजे बस चली थी। कुल मिलाकर तीन बसें थी। 60 सवारियों के ले जा रही बस ओवर स्पीड के चक्कर में पलटी है।

बस में सवार सभी तीर्थयात्रियों ने से 44 यात्रियों को हल्की-फुलकी चोट आई है। हालांकि की एक महिला को ज्यादा चोट आई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायलों की हालात समान है। कोई भी मरीज ज्यादा सीरियस नहीं है।

यह भी पढ़ें- UP: श्रद्धालुओं को दर्शन कराने ले जा रहे मालवाहक ऑटो को बस ने मारी टक्कर, तीन की मौत, कई घायल