सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा, होनी चाहिए SC-ST कोटे में क्रीमी लेयर

एससीएसट में क्रीमी लेयर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एससी और एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर सियासी हलचल तेज है। खुद भाजपा सरकार में भी क्रीमी लेयर को लेकर एक राय नहीं बन पा रही। इस बीच बुधवार को एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से सहमती जताई है। संजय ने साफ कहा कि एससी-एसटी कोटे में क्रीमी लेयर होनी ही चाहिए।

अपने आवास में बुधवार को मीडिया से बातचीत में संजय निषाद ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से निर्बल के साथ रही है, पार्टी का तो नाम ही निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ”निषाद पार्टी” है। साथ ही कहा, एससी-एसटी कोटे में क्रीमी लेयर होनी ही चाहिए। वोट कम होने के डर से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कई बड़े दल विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट गरीबों को आरक्षण प्रदान करने के पक्ष में है तो, इसमें गलत क्या है? ऐसे संवेदनशील विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- SC-ST रिजर्वेशन फैसले पर बोले अखिलेश, आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा का कोई भरोसा नहीं

उपचुनाव पर निषाद पार्टी के प्रमुख ने कहा कि एनडीए के सहयोगी होने के नाते हम भाजपा के साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और सभी दस सीटों पर जीत हासिल करेंगे। मझवा और कटेहरी में 2022 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी ने उम्मीदवार उतारे थे। इन सीटों को लेकर भाजपा के साथ बातचीत चल रही है।

यह भी पढ़ें- अनुप्रिया पटेल ने कहा, जातिगत जनगणना-संविदा नौकरियों में आरक्षण की मांग पर हम कायम