आरयू वेब टीम। सुप्रीम कोर्ट के जजों ने पारदर्शिता बढ़ाने वाला कदम उठाते हुए अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। ये फैसला एक अप्रैल को हुई फुल कोर्ट मीटिंग में लिया गया था, जिसके तहत अब देश के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, अगले चीफ जस्टिस बनने जा रहे जस्टिस बीआर गवई सहित सभी 33 जजों की संपत्ति का विवरण सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
इसमें मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के पास दक्षिण दिल्ली में एक तीन बीएचके फ्लैट, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में चार बेडरूम वाला फ्लैट (2 पार्किंग के साथ), गुरुग्राम में एक फ्लैट में 56 प्रतिशत हिस्सेदारी, और हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में पैतृक संपत्ति में हिस्सा है। उन्होंने अपने बैंक अकाउंट्स, पीएफ, शेयर, सोने और पत्नी व परिवार की संपत्ति की भी जानकारी सार्वजनिक की है।
वहीं 14 मई से चीफ जस्टिस बनने जा रहे जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई के पास महाराष्ट्र के अमरावती में पैतृक मकान और कृषि भूमि है। साथ ही मुंबई के बांद्रा और दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में उनके फ्लैट हैं। उनके पास नागपुर में भी कृषि भूमि है। जस्टिस गवई ने अपने बैंक खाते, आभूषण और पत्नी की संपत्ति की जानकारी भी साझा की है।
यह भी पढ़ें- पेगासस केस में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट नहीं होगी सार्वजनिक
सभी 33 जजों की संपत्ति की जानकारी अब सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। माना जा रहा है कि न्यायपालिका में पारदर्शिता बनाए रखने और भ्रष्टाचार को लेकर उठते सवालों के बीच आम जनता का विश्वास कायम रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। फुल कोर्ट मीटिंग में यह भी तय किया गया कि भविष्य में भी ये प्रक्रिया जारी रहेगी।