सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की पेगासस मामले की अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट

आरयू वेब टीम। देश में चर्चित पेगासस जासूसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई की जाएगी। शुक्रवार को चीफ जस्टिस एनवी. रमना की बेंच के सामने इस मामले को उठाया गया। जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि वह अगले सप्ताह सुनवाई करेंगे।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में अपील की गई कि पेगासस मामले की निष्पक्षता से जांच की जाए। इस जांच की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट का कोई मौजूदा या रिटायर्ड जज करे। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को जस्टिस रमना के समक्ष यह मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ें- पेगासस जासूसी मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जांच व सॉफ्टवेयर की खरीद पर रोक लगाने की उठी मांग

उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार एन.राम द्वारा दाखिल याचिका का जिक्र भी किया। जिसपर जस्टिस ने कहा कि वह अगले सप्ताह इस मामले की सुनवाई करेंगे। याचिका में कहा गया है कि कथित जासूसी एजेंसियों और संगठनों द्वारा भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और असहमति की अभिव्यक्ति को दबाने की कोशिश की जा रही है।

एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संघ ने बताया है कि 300 से अधिक सत्यापित भारतीय मोबाइल फोन नंबर इजरायली फर्म एनएसओ के पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके निगरानी के लिए संभावित लक्ष्यों की सूची में थे।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, मत करो संसद का समय बर्बाद, महंगाई, किसान और पेगासस पर करने दो चर्चा