आरयू वेब टीम। सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को घोषणा की कि उनका फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है। बारामती सांसद ने तत्काल अनुरोध किया कि लोग उन्हें कॉल या टेक्स्ट न करें। सुले ने यह भी कहा कि उन्होंने सहायता के लिए पुलिस से संपर्क किया है।
लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके अपने परिजनों, रिश्तेदारों, दोस्तों और पार्टी नेताओं को अलर्ट किया। लोगों से अनुरोध कर कहा कि वे उन्हें फोन या मैसेज न करें। उन्होंने सहायता के लिए पुलिस से संपर्क किया है। जल्दी ही दूसरा फोन अरेंज करके वे संपर्क करेंगी। उन्होंने यह संदेश भी दिया है कि अगर उनके नंबर से कोई फोन या मैसेज करे तो तुरंत उनकी जानकारी में लाएं।
वहीं मामले की जानकारी साइबर सेल को दे दी गई है। पुलिस को भी शिकायत दी गई है। पुलिस और साइबर सेल ने उनका फोन लेकर उसे रिकवर करने की कोशिश शुरू कर दी है। फोन-व्हाट्सऐप हैक करने वाले का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की एफआइआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- विपक्षी नेताओं के हैकिंग के दावों पर बोले राहुल गांधी, सरकार में अडानी नंबर-एक, पीएम मोदी दो पर
बता दें कि सुप्रिया सुले महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वे एनसीपी नेता शरद पवार की बेटी हैं। रविवार सुबह उनका फोन अचानक अपने आप काम करने लगा। जांच कराने पर पता चला कि उनका फोन और व्हाट्सऐप हैक कर लिया गया है। व्हाट्सऐप से कुछ मैसेज भी किए गए हैं। उन्होंने उसी वक्त अपना फोन बंद करके नंबर सिम निकाल दिया।




















