कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दस लाख के इनामी समेत पांच आतंकियों को किया ढेर

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कद्देर में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया गया है। जबकि सेना के दो जवान भी घायल हो गए हैं। मारे गए पांच आतंकियों में दस लाख का इनामी हिजबुल कमांडर फारूक नाली भी शामिल है। राज्य की पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा आंतकियों की फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में दो आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। एनकाउंटर के दौरान पता चला कि इनकी संख्या और अधिक है। सर्च अभियान के दौरा सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं इस मुठभेड़ में हुई गोलीबारी में दो जवान घायल भी हो गए।

यह भी पढ़ें- हाईवे पर मिला IED भरा बैग, सुरक्षाबलों ने नाकाम की जम्मू-कश्मीर दहलाने की साजिश

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सेना की चिनार कोर ने पोस्ट कर कहा कि, “19 दिसंबर 2024 को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कादर, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। इस दौरान सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। वहीं, चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध और भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे सैनिकों ने इसके बाद प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।”

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर की गोलीबारी