सुरक्षाबलों ने शोपियां में मार गिराए लश्कर के तीन आतंकी, पहलगाम आतंकियों के पोस्टर भी जारी

जम्मू-कश्मीर

आरयू वेब टीम। दक्षिण कश्मीर के केल्लर के शुकरू वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। साथ ही पुलवामा जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगे हैं, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने पर 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलीबारी के दौरान लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए। इन आतंकियों की लाशों की पास से बड़ी संख्‍या में हथियार बरामद हुए हैं।

शोपियां में मारे गए लश्कर के तीन आतंकवादियों में से दो की पहचान हो गई है। पहले आतंकी का नाम शाहिद कुट्टे पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुट्टे है, जो चोटिपोरा हीरपोरा, शोपियां का निवासी है। यह आठ मार्च, 2023 में लश्कर के साथ जुड़ा था। जबकि दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार निवासी वंदुना मेल्होरा, शोपियां के रूप में हुई है। वह 18 अक्टूबर, 2024 को वाची, शोपियां में गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था।

वहीं सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जाने की संभावना है। सुरक्षाबल पूरे इलाके में ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से तलाश में जुटे हैं। मुठभेड़ के चलते इलाके में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के जवाब में इंडियन आर्मी ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्‍तान-PoK में किये नौ आतंकी ठिकाने तबाह

इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टरों में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों का पता बताने वाले को ईनाम देने की घोषणा की गई है। ईनाम की राशि 20 लाख रुपए रखी गई है। पोस्टर में तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं। यह उर्दू भाषा में छपे हैं। साथ ही पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आरोपियों की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले को UNSC ने बताया गंभीर आतंकी वारदात, कहा दोषियों को मिले कड़ी सजा