आरयू वेब टीम। तमिलनाडु के त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर रविवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। प्लेटफॉर्म नंबर दो के पास बने टू-व्हीलर पार्किंग एरिया में संदिग्ध हाल में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे पार्किंग क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया और वहां खड़ी करीब 200 से ज्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटर जलकर राख हो गईं। आग की भयावह स्थिति को देख यात्रियों और आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक आग सुबह करीब 6:45 बजे देखी गई। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में मौजूद फ्यूल की वजह से आग तेजी से फैल गई। जिसे देख लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर फायर एंड रेस्क्यू सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। कई फायर टेंडर लगाए गए और फायर फाइटर्स ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझा दी गई थी, लेकिन इलाके में लंबे समय तक घना धुआं छाया रहा, जिससे यात्रियों और स्टेशन स्टाफ को परेशानी हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई गाड़ियां पूरी तरह जल गईं जबकि कुछ को आंशिक नुकसान हुआ। रोजाना सफर करने वाले वाहन मालिक जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ियां राख में बदल चुकी थीं। अधिकारियों ने कहा कि नष्ट हुई गाड़ियों की सही संख्या का पता लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें- UP: प्राइवेट बस-ट्रक की भीषण टक्कर में लगी आग, तीन की मौत, 25 यात्री घायल
अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत जांच की जाएगी कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट, फ्यूल लीक या किसी अन्य वजह से लगी थी। रेलवे स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज जांच में अहम भूमिका निभाएंगे। खास बात यह रही कि इस घटना से ट्रेन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रही।




















