सोने की तस्करी में अरेस्ट एक्ट्रेस रान्या ने ADG को लेटर लिख लगाया DRI की हिरासत में मारपीट का आरोप

रान्या राव
एक्ट्रेस रान्या राव।

आरयू वेब टीम। बेंगलुरु में चल रहे हाई-प्रोफाइल गोल्ड स्मगलिंग केस में नया मोड़ आ गया है। कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने दावा किया है कि उन्हें कस्टडी में टॉर्चर किया गया और गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। रान्या राव ने डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अतिरिक्त महानिदेशक  को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उन्हें हवाई अड्डे  के टर्मिनल से नहीं बल्कि सीधे एयरक्राफ्ट से गिरफ्तार किया गया था।

ये बयान सरकारी दावे के विपरीत है जिसमें कहा गया था कि उन्हें केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़ा गया था।परप्पाना अग्रहरा सेंट्रल जेल से लिखे गए पत्र में एक्ट्रेस ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रान्या राव ने कहा कि अधिकारियों ने उनको कई बार थप्पड़ मारा। न सोने दिया और न खाने दिया गया। उनके पिता का नाम सार्वजनिक करने की धमकी दी गई। जबरन खाली कागजों पर साइन करवाए गए।

साथ ही उन्होंने दावा किया कि असली अपराधियों को बचाने के लिए उन्हें इस केस में बलि का बकरा बनाया जा रहा है। हालांकि, रान्या राव की ओर से टॉर्चर के आरोपों पर संदेह जताया जा रहा है। उन्होंने छह मार्च को यह लेटर लिखा, लेकिन जब नौ मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, तब जज ने तीन बार पूछा कि क्या उन्हें कस्टडी में टॉर्चर किया गया तो तीनों बार उन्होंने इनकार कर दिया। उनके वकीलों ने भी कोर्ट में कोई टॉर्चर का आरोप नहीं लगाया।

यह भी पढ़ें- बैंकॉक के रास्‍ते सोना ला रहे दो तस्‍कर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, एक ने पैंट में लगाई सोने की बटन, तो…

बता दें कि छह मार्च को रान्या राव की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद मुंबई एयरपोर्ट पर दो विदेशी नागरिकों को 21.28 किलो सोना तस्करी करते पकड़ा गया। एक आरोपीग ओमान का है, दूसरा यूएई से है। डीआरआइ को शक है कि ये केस आपस में जुड़े हुए हैं और दुबई से संचालित एक बड़े गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट का हिस्सा हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर पकड़ी गई प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना छुपा कर ले जा रही एयरहोस्टेस, भेजा गया जेल