गिट्टी लदी तेज रफ्तार डंपर ने मारी बस में टक्‍कर, 19 यात्रियों की मौत, 20 घायल, मचा कोहराम

सड़क हादसा
हादसे के बाद लोगों की भीड़।

आरयू वेब टीम। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया है। गिट्टी लदी तेज रफ्तार डंपर की टक्‍कर से 17 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। हादसे के मौके पर कोहराम मच गया। चीख-पुकर सुन राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना देने के साथ राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कई घायलों की हालत भी नाजुक है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुई जब गिट्टी से भरे एक तेज रफ्तार डंपर ने राज्य परिवहन निगम (आरटीसी) की बस को जबरदस्त टक्कर मारी। वहीं डंपर पर लदी भारी गिट्टी बस पर जा गिरी। इसके कारण गई लोग दब गए। पुलिस के अनुसार आरटीसी बस तंदूर से हैदराबाद की ओर रवाना हुई थी। बस में 70 से ज्यादा यात्री जा रहे थे। इनमें बड़ी संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट थे। ये रविवार को घर से निकले थे और सोमवार सुबह को अपने कॉलेजों को ज्वाइन करने के लिए हैदराबाद लौट रहे थे।

हादसा रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला पुलिस स्टेशन के खानपुर गेट के करीब हुआ। प्राथमिक जांच में गलती डंपर चालक की बताई गई है। वह काफी तेज रफ्तार में वाहन चला रहा थ। इसके कारण उसका नियंत्रण खो गया और उसने बस में सीधी टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। डंपर की गिट्टी यात्रियों पर गिर गई।

सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंच चुकी है। गिट्टी में दबे यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को हैदराबाद के बड़े मेडिकल सेंटरों में घायलों को रेफर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कुरनूल में बस से टकराई बाइक, लगी भीषण आग, जिंदा जलकर 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई घायल

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डंपर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा बताया जा रहा है। सभी तकनीकी पहलुओं की जांच जारी है। दुर्घटना स्थल पर मलबा हटाने का काम जारी है। इस हादसे ने परिवहन व्यवस्था की खामियों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: सवारी से भरी प्राइवेट बस में लगी आग, जिंदा जलकर 20 यात्रियों की मौत, कई घायल