आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आलमबाग इलाके में आज तेज रफ्तार कार ने स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे दो ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त होकर पलट गया और ई-रिक्शों में सवार दर्जनभर बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी देने के साथ ही रेस्क्यू अभियान चलाकर ई-रिक्शे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं टक्कर मारने के बाद कारचालक मौके से भागने में सफल रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार सुबह करीब आठ बजे फतेहअली की ओर जा रही थी। तभी कार बच्चों से भरी ई-रिक्शा (UP32 MM 2258) व ई-रिक्शा (UP32 QN 2293) को टक्कर मारने हुए पलट गई। वहीं, टक्कर से रिक्शे भी पलट गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कई बच्चे भी छिटककर दूर जा गिरे और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें- पारा में तेज रफ्तार स्कूल वैन मकान से टकराई, कई बच्चे घायल
ई-रिक्शे में सवार सीएमएस, एलपीएस और सेंट टेरेसा स्कूल के बच्चे शामिल हैं। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 12 छात्रों में से चार को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। वहीं आठ छात्रों का इलाज इनडोर अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से गंभीर रूप से घायल चार छात्रों को रेफर किया गया है।
दुर्घटना को लेकर अतिरिक्त डीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दोषी कार चालक को पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं, जबकि वाहन को जब्त कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।