किसाना पथ पर तेज रफ्तार ट्रक ने मारी पिकअप को टक्कर, ड्राइवर की मौत

पिकअप को मारी टक्कर
हादसे में पिकअप के उड़े परखच्चे।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के किसान पथ पर आज दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप बुरी तरह पिचक गई और चालक का शव केबिन में फंस गया। आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। इससे सड़क पर जाम लग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर से केबिन काटकर शव को बाहर निकाला गया है।

मिली जानकारी के अनुसार हरदोई के सदरपुर बिलग्राम के रहने वाले 55 वर्षीय रमेश चंद्र राठौर अपनी पिकअप पर मिनरल वाटर की बोतलें लोड कर डिलीवरी देने जा रहे थे। जब वह माती अंडरपास के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से उनकी पिकअप की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। टक्‍कर के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और हाईवे पेट्रोल टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया। इसके बाद गैस कटर से पिकअप के केबिन को काटकर चालक रमेश चंद्र के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी। जबकि ने मामला दर्ज कर  फरार ड्राइवर की तलाश कर दी है। वहीं घटना से सड़क पर लगे लंबे जाम को भी खुलवाया।

यह भी पढ़ें- स्‍लीपर बस ने किसान पथ को बनाया यात्रियों की मौत का पथ, आग लगने से जिंदा जल गए महिलाओं-बच्‍चों सहित पांच लोग