ठंडी हवाओं से मिली राहत, मौसम विभाग का अनुमान लखनऊ में होगी तेज बारिश

बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। कहीं मॉनसून ने दस्तक दे दी है, तो कहीं भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। लखनऊ में रविवार की शाम से ठंडी पूर्वी हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया है। दिन में धूप कम होने से गर्मी से राहत रही। मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आने वाले कुछ घंटों में हल्की बूंदाबादी हो सकती है।

आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मॉनसून की एंट्री होने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ में बारिश का सिलसिला सोमवार से शुरू होगा। इसके बाद तापमान में भी गिरावट होगी। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में जारी प्री-मानसून के कारण लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में लू का असर खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी को मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

वहीं 24 से 26 जून के दौरान लखनऊ समेत पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की भी संभावना है। आइएमडी के मुताबिक प्रयागराज, गाजीपुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, बांदा फतेहपुर,आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, हमीरपुर, झांसी, महोबा और ललितपुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट