युवा विरोधी है केन्‍द्र की संघी सरकार: शिवपाल यादव

shivpal singh yadav
प्रदेश कार्यलय में लोगों को संबोधित करते शिवपाल सिंह यादव।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज नोटबंदी समेत अन्‍य मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर जमकर बरसे। प्रदेश कार्यलय में आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी की विशेष बैठक में उन्‍होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्‍द्र की संघी सरकार युवा विरोधी है, इसकी आर्थिक नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी है।

युवाओं को अच्‍छे दिन का नारा देकर बुरे दिन दिखाने वाली सरकार को युवा विधानसभा में हराकर जवाब देंगे। अच्‍छे दिनों की बातें करने वाली मोदी सरकार ढाई साल में चीन से ढाई इंज जमीन तक नहीं ले सकी। नोटबंदी पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया में कोई दूसरा ऐसा देश नहीं है, जहां लोगों को अपने ही पैसों के लिए लंबी-लंबी लाइनों में घंटों खड़ा होना पड़े।

श्री यादव ने कहा कि 1948 में पंडित नेहरू लोहिया जी को विदेश मंत्री और जयप्रकाश नारायण जी को गृहमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन दोनो ने ही मंत्री पद की जगह संगठन व सिद्धान्त को प्राथमिकता दी थी।

बैठक को सपा के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह, सदस्य विधान परिषद डा. अशोक बाजपेयी, प्रदेश प्रवक्ता व सचिव दीपक मिश्र, प्रदेश सचिव राजेश यादव ने सम्बोधित किया। इस दौरान शमीम अहमद, नितिन कोहली, भूपेन्द्र यादव, अशीष चैबे, आसिफ जमा खान, एन.पी. जयसवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह व संचालन उपाध्यक्ष सैय्यद मसूद उल हसन ने किया।