आरयू वेब टीम। वक्फ बिल को लेकर मंगलवार को संयुक्त संसदीय समिति की बैठक हुई में टीएमसी और भाजपा सांसद की झड़प के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी पर ये बड़ा एक्शन हुआ है। वक्फ बिल की जेपीसी कमेटी से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को सस्पेंड कर दिया गया है। जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल ने टीएमसी सांसद को अगली बैठक के लिए सस्पेंड किया।
दरअसल, मंगलवार हो हुई जेपीसी की बैठक में कल्याण बनर्जी और भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच झड़प हो गई। झड़प के दौरान आपा खोते हुए कल्याण बनर्जी ने सबके सामने बैठक में मेज पर कांच की बोतल पटक दी थी। इस दौरान उनके हाथ में चोट लग गई थी। इससे हाथ में चार टांके लगाने पड़े। वहीं जगदंबिका पाल भी घटनाक्रम में बाल-बाल बच गए थे।
झड़प के बाद जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल के नेतृत्व में रूल 374 के तहत वोटिंग हुई। इसमें कल्याण बनर्जी को सस्पेंड करने को लेकर पक्ष में नौ और विपक्ष में सात वोट पड़े। सत्ता पक्ष के सदस्य बनर्जी को जेपीसी से ही सस्पेंड करने के पक्ष में थे, लेकिन बातचीत के बाद एक दिन के लिए सस्पेंड करने का फैसला हुआ। दरअसल पिछली बैठक में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने अध्यक्ष जगदंबिका पाल को विपक्षी सांसदों की ओर से धमकी दिए जाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने समिति के अध्यक्ष को लेकर ओम बिरला से शिकायत तक कर दी थी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में QR कोड स्कैन कर किया गया वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध
बता दें कि पिछले हफ्ते भी जमकर हंगामा हुआ था, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया था। जानकारी के अनुसार, विपक्षी सांसदों ने भाजपा सांसदों पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि इस दौरान समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने भी भाजपा सांसदों पर कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं, भाजपा सांसदों ने आरोप लगाया कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल विपक्षी सांसदों की ओर से किया गया।