आरयू ब्यूरो, लखनऊ/अमेठी। अमेठी जिले के बाजार शुकुल क्षेत्र से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार को अनियंत्रित कार आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। इस भीषण हादसे में कार चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इनमें दो लोग कानपुर और एक लखनऊ का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें जाच के बाद मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 60.1 किलोमीटर के पास आज गाजीपुर से लखनऊ की तरफ जा रहे ट्रक (एचआर 38 एएफ 8233) में एक ब्रेजा कार (यूपी 78 ईजे 3003) अचानक घुस गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में कार सवार तीनों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां पर डाॅक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
अह भी पढ़ें- अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया में तेल टैंकरों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
प्रभारी निरीक्षक बाजार शुक्ल अभिनेष कुमार ने मीडिया को बताया कि हादसा कार के ट्रक में घुसने की वजह से हुआ था। राहगीरों की मदद से कार सवार सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन किसी की जान नहीं बच सकी। मृतकों के पास से मिली आईडी के अनुसार युवकों की पहचान अर्पित विश्वकर्मा पुत्र बसन्त लाल निवासी आई 1184 वर्ड बैंक बर्रा जनपद कानपुर नगर, विमल पुत्र राम सुंदर पांडेय निवासी सेक्टर एफ कानपुर रोड लखनऊ और विनय दुबे पुत्र रामकिशोर दुबे निवासी आई ब्लाक थाना बर्रा जनपद कानपुर के रूप में हुई है।