ट्रंप के टैरिफ ऐलान से शेयर बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स-निफ्टी क्रैश

शेयर बाजार

आरयू वेब टीम। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आखिरकार नए टैरिफ का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मच गया है। एशियाई बाजारों से लेकर अमेरिकी स्टॉक मार्केट तक, हर जगह गिरावट देखने को मिल रही है। इस फैसले का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा, जहां सेंसेक्स और निफ्टी ने भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। शेयर बाजार में इस भारी गिरावट से निवेशकों को झटका लगा है।

यह भी पढ़ें- ट्रंप का बड़ा फैसला, कनाडा-चीन व मैक्सिको पर लगाया भारी टैरिफ, पड़ोसी देशों ने भी की जवाबी कार्रवाई

गुरुवार को बाजार खुलते ही भारतीय स्टॉक मार्केट में सेंसेक्स 805.58 अंकों की गिरावट के साथ 75,811.86 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 भी 182.05 अंक लुढ़ककर 23,150.30 पर कारोबार कर रहा, हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार में तेज रिकवरी देखने को मिली। सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 345.21 अंक (0.45%) की गिरावट के साथ 76,272.23 और निफ्टी 77.70 अंक (0.33%) की गिरावट के साथ 23,254.65 पर ट्रेड कर रहा था।

…लार्जकैप शेयरों में दबाव

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे, जबकि लार्जकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 125 अंकों (0.24%) की बढ़त के साथ 52,183 पर था, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 121 अंकों (0.75%) की तेजी के साथ 16,283 पर कारोबार कर रहा था।

इन सेक्टर में तेजी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल और मीडिया सेक्टर में गिरावट देखी गई। वहीं फार्मा, रियल्टी और एनर्जी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स और गेनर्स

इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर स्टॉक्स रहे। वहीं, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर के रूप में उभरे।

अमेरिकी और एशियाई बाजार भी धड़ाम

ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट आई.डाउ जोन्स 2.4% गिरा,नैस्डैक 4.2% टूटा,एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 3.5% की गिरावट,टोक्यो के निक्केई 225 इंडेक्स में 2.9% की गिरावट,कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.9% टूटा और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 1.8% गिरकर बंद हुआ।

इसलिए आई बड़ी गिरावट?

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और यूरोपीय संघ पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने करीब 180 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है। भारत पर 26 प्रतिशत, चीन पर 34 प्रतिशत, वियतनाम पर 46 प्रतिशत और यूरोपीय यूनियन पर 20 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है। इसके तहत,जापान पर 24%,दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ लगाए गए हैं। इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभावित हो सकता है, जिससे बाजार में डर का माहौल बन गया है। भारतीय कंपनियों को भी इस फैसले से झटका लग सकता है, खासकर वे जो एक्सपोर्ट और टेक सेक्टर से जुड़ी हैं। ट्रंप के इस फैसले से विदेशी निवेश प्रभावित होगा।

यह भी पढ़ें- फंड में कटौती का समर्थन कर ट्रंप ने कहा, अमेरिका क्यों दे करोड़ों डॉलर, भारत के पास बहुत पैसा