यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

एडमिट कार्ड

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संस्थानों में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड अब जारी हो चूका है। आप इसके आधिकारिक वेबसाइट  http://bujhansi.ac.in पर जाकर अपना अपना एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकतें हैं।

यह भी पढ़ें- NEET UG 2024 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा एक जून 2025 को पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में आयोजित की जाएगी। बीएड की इस प्रवेश परीक्षा के लिए यूपी के विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं आवेदक जल्द से जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं, डाउनलोड करने का प्रक्रिया नीचे स्टेप बाई स्टेप बतायी गयी है।

अपनाएं ये स्टेपस-

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट http://bujhansi.ac.in पर जाएं।

ऊपर आपको आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिख रहा है उस पर क्लिक करें।

क्लिक करते हैं आप सीधे इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएंगे।

जहां पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।

लॉगिन करते हैं आपके सामने आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि एडमिट कार्ड पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को जरूर चेक करें।

उसको डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकालना ना भूले भविष्य में काम आएगा।

परीक्षा वाले दिन आपको एडमिट कार्ड लेकर जाना है।

यह भी पढ़ें- JEE मेन के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड