UP बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड जेईई 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट  http://bujhansi.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिना लेट फीस के आवेदन की लास्ट डेट आठ मार्च 2025 है, जबकि देर शुल्क के साथ आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 है।

ये क्राइटेरिया करना होगा पूरा 

सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार-: ग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएट (साइंस, सोशल साइंस और ह्यूमैनिटीज) में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए, जो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो।

बीई/बीटेक स्नातक-: मैथ्स और साइंस में स्पेसिफिकेशन के साथ कम से कम 55 प्रतिशत अंक होना चाहिए।

एससी/एसटी उम्मीदवार-: ग्रेजुएट/पोस्ट-ग्रेजुएशन या बीई/बीटेक में रेलीवेंट स्पेसिफिकेशन के साथ पास होना चाहिए।

दृष्टिहीन उम्मीदवार-: पांच प्रतिशत अंक की छूट दी जाएगी।

शिक्षा शास्त्री (संस्कृत में बीएड)-: तीन वर्षीय शास्त्री डिग्री या समकक्ष में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए।

लास्ट डेट के उम्मीदवार-: जो 2025 में अपनी योग्यता परीक्षा दे रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन काउंसलिंग से पहले पात्रता प्रमाण पत्र देना होगा।

ये लगेगा आवेदन शुल्क

आठ मार्च तक आवेदन करने पर

-सामान्य/ओबीसी (उत्तर प्रदेश): 1,400 रुपये
-एससी/एसटी (उत्तर प्रदेश): 700 रुपये
-सभी श्रेणियां (अन्य राज्य): 1,400 रुपये

नौ मार्च से 15 मार्च तक लेट फीस के साथ आवेदन करने पर

-सामान्य/ओबीसी (उत्तर प्रदेश): 2,000 रुपये
-एससी/एसटी (उत्तर प्रदेश): 1,000 रुपये
-सभी श्रेणियां (अन्य राज्य): 2,000 रुपये

ऐसे करें आवेदन

-विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-UP BEd JEE 2025 सेक्शन पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें और आवश्यक विवरण भरें।
-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें और लॉगिन करें।
-आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-फाइनल पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर सेव कर लें।

महत्वपूर्ण निर्देश

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

यूनिवर्सिटी आवेदन पत्र में किसी भी गलती के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें- कई जिलों के स्कूलों में छूटा प्रैक्टिकल एग्जाम, यूपी बोर्ड ने 16 तक बढ़ाई तिथि

प्रत्येक आवेदन में यूनिक 15-अंकों का रजिस्ट्रेशन संख्या होगी।

आवेदन की लास्ट डेट के बाद, उम्मीदवारों को विषय श्रेणी, जेंडर, वेटेज, भाषा प्राथमिकता, फोटो, हस्ताक्षर, और परीक्षा केंद्र से संबंधित त्रुटियों को सुधारने के लिए चार दिन का समय मिलेगा।

उम्मीदवारों को वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना आवश्यक है, क्योंकि महत्वपूर्ण सूचनाएं इन्हीं चैनलों के माध्यम से भेजी जाएंगी। उम्मीदवारों को अपना पासवर्ड और ओटीपी सुरक्षित रखना चाहिए ताकि उनका दुरुपयोग न हो सके।

यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड की 10वीं व 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट जारी, देखें पूरा शेड्यूल