आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे प्रदेश के हजारों स्कूलों को राहत मिलेगी। पहले कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के समय सभी छात्रों की ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य था, लेकिन यह नियम बदल स्कूलों को बड़ी राहत दी गई है।
अब यूपी बोर्ड के नए निर्देशों के अनुसार, सिर्फ उन्हीं छात्रों की टीसी अपलोड करना जरूरी है जो किसी दूसरे विद्यालय से स्थानांतरित होकर कक्षा नौ या 11 में प्रवेश ले रहे हैं। यानी जो छात्र उसी स्कूल से 8वीं या 10वीं पास कर अगली कक्षा में जा रहे हैं, उनकी टीसी वेबसाइट पर अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों ने टीसी अपलोड करने में आ रही परेशानियों को लेकर सुझाव दिया था कि पहले से स्कूल में पढ़ रहे छात्रों की टीसी अपलोड करना व्यावहारिक नहीं है। उनकी बात को बोर्ड ने सही माना और नियमों में यह बदलाव कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- विरोध के बाद बैकफुट पर योगी सरकार, एक किलोमीटर से ज्यादा दूर व 50 से अधिक छात्रों वाले स्कूल नहीं करेगी बंद
दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को ऑनलाइन काम के लिए साइबर कैफे का सहारा लेना पड़ता है, जिससे समय और पैसा दोनों खर्च होते थे। अब केवल बाहरी छात्रों की टीसी अपलोड होने से स्कूल स्टाफ पर काम का बोझ भी घटेगा और फर्जी एडमिशन रोकने का उद्देश्य भी पूरा होगा।




















