यूपी की नौ विधानसभा सीटों में कुंदरकी में हुआ सबसे ज्‍यादा मतदान, गाजियाबाद रहा फिसड्डी

उपचुनाव
अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करते मतदाता।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग में 3435974 मतदाताओं ने अपने मत्ताधिकार का उपयोग किया। आज शाम पांच बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा वोटर्स गाजियाबाद में हैं और सबसे कम वोटर्स सीसामऊ में हैं। आंकड़ों में कुंदरकी सीट सबसे आगे रही। इस सीट पर 57.32 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं गाजियाबाद में सबसे कम 33.30 फीसदी वोट रिकॉर्ड किया गया। मीरापुर में 57.02 फीसदी, कटेहरी में 56.69 फीसदी, करहट में 53.92 फीसदी, मझवां में 50.41 फीसदी, खैर में 46.35 फीसदी,  सीसामऊ में 49.03 फीसदी, फूलपुर में 43.43 फीसदी मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी के मामले में आखिरकार चुनाव आयोग ने सात पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

गौरतलब है कि कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए मुख्य निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र भेजा है। उन्होंने प्रशासन और भाजपा पर धांधली के आरोप लगाए हैं और निष्पक्ष चुनाव की मांग की है।

पत्र में आरोप लगाया गया है कि सत्तारूढ़ दल चुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी तंत्र और शक्ति का दुरुपयोग कर रहा। रिजवान ने कहा कि एक वर्ग विशेष को मतदान का अधिकार दिया गया है, जबकि अन्य वर्ग के मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने से रोका।

यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव में कहीं पथराव, कहीं लाठीचार्ज, मतदाताओं ने पुलिस पर लगाया वोटिंग से रोकने का आरोप