यूपी की जेल में फिर बवाल, बंदी की मौत के बाद भड़के कैदियों ने लगाई आग, फायरिंग-पथराव, जेलर समेत 30 पुलिसकर्मी व 32 कैदी घायल

फतेहगढ़ जेल में बवाल

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/फर्रुखाबाद। उत्‍तर प्रदेश की एक जेल में फिर बवाल का मामला सामने आया है। फतेहगढ़ जेल में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जेल के एक कैदी की मौत हो गई। मौत के बाद भड़के कैदियों ने जेल में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि अगजनी के बाद कैदियों ने पथराव व फायरिंग की। लगभग चार घंटों तक जारी रहे बवाल में 32 कैदी और डिप्‍टी जेलर समेत लगभग 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जेल में हुए बवाल में एक सिपाही और एक कैदी गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक सिपाही के पेट में गोली लगी है, जबकि सिपाही की आंख में पत्थर लगा है, दोनों को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीन कैदियों को भी गोली लगने की बात सामने आ रही है, हालांकि अभी अधिकारी पूरे मामले से तस्‍वीर साफ करने से बच रहें हैं।

यह भी पढ़ें- बागपत जेल में डॉन मुन्‍ना बजरंगी को गोलियों से भूना, दस दिन पहले पत्‍नी ने जतायी थी हत्‍या की आशंका

बताया जा रहा है कि जेल में संदीप नाम का एक कैदी बंद था, जिसपर हत्या का मामला चल रहा था। संदीप की तबियत बिगड़ने के बाद उसे सैफई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदियों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बताया यह भी जा रहा है कि जेल में आज सुबह बवाल में तीन बार गोलियां चलने की आवाज सुनी गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

कहा यह भी जा रहा है कि कैदियों ने डिप्टी जेलर शैलेश कुमार पर सुबह हमला कर दिया था। उनके साथ जमकर मारपीट की। पहले तो जेल प्रशासन भीतर ही मामला संभालने की कोशिश करता रहा जब हालात काबू में नही रहे तो आलाधिकारियों को सूचना दी। आग की सूचना पर दो दमकल की गाडि़यां जेल पहुंची और आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- UP: चित्रकूट जेल में फिल्‍मी स्‍टाइल में चली गोलियां, बाहुबली मुख्‍तार के करीब समेत मुकीम काला की हत्‍या, पुलिस ने भी आरोपित को किया ढेर

वहीं भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट व लगभग सभी थानों की फोर्स एसओजी टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने बताया की जेल में पथराव के दौरान पुलिस के 30 सिपाही घायल हुए है। जेल की स्थिति पर काबू पाया गया। सरकारी संपत्ति को कैदियों ने भारी नुकसान पहुचाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।