आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस विभाग ने बुधवार को 20 आइपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से लेकर डीजीपी मुख्यालय, रेलवे और यूपीएसएसएफ तक अहम बदलाव किए गए हैं। इनमें सात एडीजी, नौ आइजी और चार डीआइजी स्तर के आइपीएस अफसर शामिल हैं। जिसके तहत जेसीपी लखनऊ बनीं अपर्णा कुमार, किरण एस. को आइजी जोन की जिम्मेदारी मिली है।
वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आइपीएस अमित वर्मा को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) भेज दिया गया है। उनके स्थान पर पर्वतारोही में कई रिकॉर्ड नाम करने वालीं चर्चित आइपीएस अपर्णा कुमार को लखनऊ में तैनात किया गया है। अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे लखनऊ स्थित मानवाधिकार आयोग में तैनात थीं। प्रयागराज जोन के एडीजी हटाये गए हैं। लखनऊ कमिशनरेट के जेसीपी अमित वर्मा भी हटाए गए। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे किरण एस को लखनऊ रेंज की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में दो IAS व आठ PCS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती
वहीं राजेश मोदक को आईजी स्थापना, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। किरण एस को आइजी लखनऊ रेंज नियुक्त किया गया है। पीटीएस जालौन में लंबे समय से रहे ज्योति नारायण को प्रयागराज का एडीजी जोन बनाया गया है। वहीं विजय ढुल को प्रयागराज में एडिशनल सीपी बनाया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट-






















