आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबादले का सिलसिला जारी है। योगी सरकार ने आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जारी आदेश के तहत कुल आठ आइपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इनमें तीन जिलों शामली, कानपुर देहात और श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदले गए हैं।
आदेश के मुताबिक, आरएस गौतम अब तक शामली के एसपी थे, उन्हें एसपी पीटीएस मुरादाबाद बनाया गया है, जबकि नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का नया एसपी नियुक्त किया गया है। इसी तरह अरविंद मिश्रा जो अब तक एसपी कानपुर देहात के पद पर थे, उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है और अब वे एसपी ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) लखनऊ होंगे। उनकी जगह श्रद्धा नरेंद्र पांडे को एसपी कानपुर देहात बनाया गया है।
वहीं श्रावस्ती जिले में भी पुलिस कप्तान बदले गए हैं। यहां के एसपी घनश्याम को एसपी विजिलेंस नियुक्त किया गया है, जबकि उनकी जगह राहुल भाटी को एसपी श्रावस्ती की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा इस फेरबदल में लाखन सिंह यादव को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ और प्रवीन रंजन सिंह को डीसीपी नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में पांच सीनियर IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती
आइपीएस अफसरों के इस तबादले को कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। जानकारों की माने तो आने वाले त्योहारों को देखते हुए राज्य सरकार ने इन तबादलों को अंजाम दिया है, ताकि जिलों में बेहतर समन्वय और प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित की जा सके।