यूपी में आधा दर्जन PCS अफसरों का तबादला, लखनऊ से बाराबंकी भेजे गए राकेश सिंह

अधिकारियों का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में शुक्रवार को एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली। जिसमें आधा दर्जन पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है। इसमें राकेश सिंह को अपर जिलाधिकारी बाराबंकी बनाया गया है। अभी तक ये अपर जिलाधिकारी (नगर ट्रांस गोमती) लखनऊ में तैनात थे।

वहीं सुशील कुमार गोंड, गोरखपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी थे। अब इन्हें उन्नाव में अपर जिलाधिकारी के रूप में नियुक्ति मिली है। साथ ही इटावा में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को जालौन जिले में नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है, जबकि चित्रकूट उपजिलाधिकारी के रूप में तैनात प्रमोद झा को झांसी का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी के विभागों में बड़ा उलटफेर, दस IAS का तबादला, मनोज सिंह हुए प्रतीक्षारत, सान्या छाबड़ा को मिली पर्यटन की जिम्‍मेदारी

इसके अलावा औरैया उपजिलाधिकारी राम अवतार को रायबरेली में नगर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती मिली है। बरेली में उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह को बुलंदशहर में नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में तीन IAS अफसरों का तबादला, नौ PCS को मिली कुलसचिव की जिम्मेदारी