आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चित्रकूट में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। बोलेरो और ट्रक की टक्कर में बोलेरो सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा थाना रैपुरा से कुछ ही दूरी में झांसी-मीरजापुर हाईवे 35 पर प्रयागराज से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो की सामने से आ रहे ट्रक से शुक्रवार को भोर में करीब साढ़े पांच बजे भिड़ंत हो गई, जिसमें बोलेरो सवार छह लोगों की मौत हो गई। यह सभी अपने परिवार के एक सदस्य की प्रयागराज में अस्थित विसर्जन करने के बाद दर्शन कर घर लौट रहे थे।
इस संबंध में एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बोलेरो में 11 लोग सवार थे। ये मध्य प्रदेश के छतरपुर से प्रयागराज गए थे। वहां से दर्शन कर लौटते वक्त हादसा हो गया। पांच घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शुरुआती जांच के मुताबिक, चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। पांच लोग जो घायल हैं, उनकी हालत बहुत गंभीर है। फिलहाल, वे कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- UP: तेज रफ्तार ट्रक-DCM में भीषण टक्कर, दोनों ड्राइवर समेत तीन की मौत
हादसे में छतरपुर निवासी हरिराम (45), नन्हे (65), रामू (45), मोहन (45), मांगना (65) और रामस्वरूप यादव की मौत हो गई है, जबकि जमुना (42) पुत्र कामता, उनकी पत्नी फुला (40), बेटा राज अहिरवार (18) और आकाश (15) के अलावा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी और डीआइजी अजय कुमार सिंह भी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना है और उन्हें बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है। कमिश्नर ने कहा कि हम लोग सुबह से ही घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं। पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।