UP में बोली लगाकर दलितों की हो रही हत्या: चंद्रशेखर

दलितों की हत्‍या
परिवार से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/अलीगढ़। अलीगढ़ के बहादुरगढ़ी गांव के युवक गौरव की हत्या के बाद परिवार न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठा है। मंगलवार को नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद परिवार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि गुंडों की मदद या संरक्षण करने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। मैं भले ही सांसद बन गया हूं, मगर दलितों, पिछड़ों की आवाज लोकसभा के अंदर व बाहर दोनों जगह उठाएंगे। सड़क पर संघर्ष का रास्ता नहीं छोड़ेंगे।

इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब बोली लगाकर हत्या होने लगी है। अलीगढ़ की घटना डरावनी है। चैलेंज करके एक 22 साल के दलित युवक की हत्या की गई। उसके मां-बाप बेटे को ढूंढते रहे, थाने के संबंधित अधिकारियों ने लापरवाही बरती, जिसके चलते युवक हमारे बीच में नहीं है, जो आरोपित था उसको इतना समय मिला कि उसने आराम से कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। यह पुलिस की असफलता है।

साथ ही कहा कि आरोपित इतना शातिर है कि उसे जूवेनाइल बताया जा रहा है। चंद्रशेखर ने मांग की है कि आरोपित पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चले और जितने भी अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों की जिम्मेदारी नहीं निभाई, उस पर सख्त कार्रवाई हो। इतना ही नहीं परिवार की हालत बहुत कमजोर है और 50 लाख रुपये आर्थिक मदद की मांग की है।

चंद्रशेखर ने कहा कि परिवार में मृतक युवक ही कमाने वाला व्यक्ति था। उसके भी दो बच्चे हैं, माता-पिता वृद्ध हो चुके हैं। परिवार की सुरक्षा के साथ ही एक सरकारी नौकरी पीड़ित परिवार को दिए। वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपितों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएं। वहीं योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार में गुंडों को खुली छूट मिल गई है कि वह कमजोर वर्ग के लोगों का दमन करें और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। कहा कि जिला प्रशासन घटना का मजबूती से संज्ञान लेगी, अगर नहीं संज्ञान लेती है तो हमें अपने संरक्षण के लिए बड़ा मोर्चा जिले वाइज निकालना पड़ेगा।

साथ ही कहा कि प्रशासन से बात की है, वह कुर्सी पर हैं इसलिए उन्हें ही काम करना है। हम पर्याप्त समय दे रहे हैं अगर मामले में लीपापोती की गई या हमारी बात को नहीं माना गया, तो फिर किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। इस बार अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा। वह आंदोलन पार्क में नहीं होगा बल्कि जिला मुख्यालय पर होगा और जिलाधिकारी भी पीड़ित परिवार के साथ धूप में बैठेंगे। अगर पीड़ित परिवार के आंसू निकलेंगे तो अधिकारियों का पसीना भी वहीं छूटेगा। अगर यहां का प्रशासन और पुलिस इसी तरीके से लापरवाही करेगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मतदान के बीच चंद्रशेखर ने लगाया गड़बड़ी का आरोप, कहा भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहे अधिकारी

बता दें कि अलीगढ़ थाना अकराबाद के बहादुरगढ़ निवासी दलित युवक गौरव की 31 मई को हत्या कर दी गई थी। पहले उसका अपहरण मोटर साइकिल समेत किया गया, फिर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को नहर के किनारे फेंक दिया गया था। घटना करने से पहले आरोपित ने जान से मारने की चेतावनी भी दी थी। वहीं आरोपा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने भी आरोपित को नाबालिग दर्शाया है।

यह भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को मिला चंद्रशेखर आजाद का समर्थन, कही ये बातें